Affiliated To: Veer Bahadur Singh Purvanchal University, Jaunpur
Best colleges in Veer Bahadur Singh Purvanchal University
राजबहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गुलालपुर, जौनपुर जनपद में उच्च शिक्षा का अग्रणी केन्द्र है। यह महाविद्यालय जौनपुर-खुटहन मार्ग पर जौनपुर नगर से 18वें किलोमीटर पर स्थित है। आस पास के गाँवों से यहां आने के लिए सड़क मार्ग से आवागमन की पर्याप्त सुविधा है। इस कारण से यह उच्च शिक्षा का एक सुगम एवं अति उत्तम केन्द्र माना जाता है। पिता के सपने को साकार करते हुए संस्थापक माननीय श्री सुभाष चन्द यादव ने 04 मार्च 1990 को इस महाविद्यालय की आधार शिला रखी। तत्पश्चात् 01 जुलाई 1991 से छः विषयों की सम्बद्धता के साथ इस महाविद्यालय में पठन-पाठन कार्य आरंभ हो गया। इसके पश्चात् स्नातक स्तर पर चार अतिरिक्त विषयों की शासन द्वारा मान्यता प्रदान की गई। वर्ष 1996 में महाविद्यालय को स्थायी सम्बद्धता मिलने के पश्चात् बी.एड. एवं तीन विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाएं भी शुरू हो गई। सन् 2000 से महाविद्यालय में बी.एस.सी. (गणित एवं जीव विज्ञान) की कक्षाएं प्रारम्भ हो गई। वर्तमान समय में महाविद्यालय में कला संकाय के दस विषयों, विज्ञान संकाय के पांच विषयों एवं शिक्षक-शिक्षा विभाग (बी.एड.) एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के क्रीन विषयों का अध्यापन कार्य निर्बाध गति से चल रहा है। यह महाविद्यालय वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है।
न हि ज्ञानेन सदृशं पवित्रमिह विद्यते। तत्स्वयं योगसंसिद्धः कालेनात्मनि विन्दति ।। इस संसार में ज्ञान के समान पवित्र कुछ भी नहीं है। उस ज्ञान को कितने ही काल से कर्मयोग के द्वारा शुद्ध अन्तःकरण वाला मनुष्य अपने आप ही आत्मा में पा लेता है। (श्रीमतद्भागवतगीता अध्याय-4)
राजबहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गुलालपुर, जौनपुर के संस्थापक माननीय श्री सुभाष चन्द यादव ने 04 मार्च 1990 को इस महाविद्यालय की स्थापना किया तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री माननीय श्री मुलायम सिंह यादव जी द्वारा इसका शिलान्यास किया गया। संस्थापक जी के पिता स्वर्गीय राज बहादुर यादव जी क सपना था कि इस पिछड़े ग्रामीण अंचल में एक महाविद्यालय की स्थापना की जाय जिससे इस क्षेत्र के निर्बल एवं पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए अन्यत्र न जाना पड़े। उनके योग्य एवं कर्मठ माननीय सुभाष चन्द यादव ने अपने पिता के सपने को साकार करते हेतु क्षेत्रीय जनों के सहयोग से इस महाविद्यालय की स्थापना की। आज हजारों छात्र/छात्राएं इस संस्था से उच्च शिक्षा का लाभ पा रहे हैं। संस्थापक जी का यह कार्य उच्च कोटि का, अति उत्तम, सराहनीय एव समाजोपयोगी है। पूरा ग्रामीणाञ्चल संस्थापक जी के इस महान कार्य हेतु सदैव उनका ऋणी रहेगा।
यह अत्यन्त हर्ष का विषय है कि आप इस महाविद्यालय में प्रवेश लेने जा रहे हैं। मैं युवा वर्ग की आशाओं एवं आकाक्षांओं से भली-भाँति अवगत् हूँ। मैं प्रत्येक छात्र को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि आपके इस संस्था में प्रवेशोपरान्त हमारा सर्वप्रथम उद्देश्य होगा आपके चरित्र का सर्वांगीण विकास करना जिससे आपका भावी जीवन सफल, सुखी एवं समृद्ध हो । उच्च शिक्षा का एकमात्र उद्देश्य है आपके उत्तम चरित्र एवं उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना। इस संस्था में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के साथ छात्रों के भविष्य का निर्माण करना हमारा मुख्य ध्येय है। संस्था छात्रों की शैक्षिक उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है। आप छात्रों का कर्तव्य है कि इस महान उद्देश्य की प्राप्ति हेतु संस्था के साथ पूरा सहयोग करें। आपके लगन, परिश्रम, धैर्य एवं सहभागिता से ही उज्ज्वल भविष्य का सपना साकार होगा। युवा वर्ग इस राष्ट्र का आधार है। युवा वर्ग पढ़ेगा, बढ़ेगा तो राष्ट्र अपने आप आगे बढ़ेगा।
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज बहादुर महाविद्यालय, गुलालपुर में प्रवेश लेने वाले छात्रों को मैं बधाई देता हूँ। उच्च शिक्षा युवा शक्ति को उचित दिशा एवं स्वरूप देने का एक सशक्त माध्यम है। इसी लिए शिक्षा को मानव संसाधन कहा जाता है। इस संस्था की स्थापना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल के आर्थिक एवं सामाजिक दृष्टि से पिछड़े एवं कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान करना है। इसके लिए योग्य, अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षकों के साथ-साथ महाविद्यालय में उच्च शिक्षा के मानक के अनुरूप सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस संस्था की मूल्यपरक एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से हजारों छात्र/छात्राएं लाभ उठा चुके हैं और वर्तमान में भी छात्र/छात्राए लाभान्वित हो रहे हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि छात्र/छात्राएं इस संस्था की गरिमा बनाए रखने हेतु पढ़ाई में अथक परिश्रम के साथ अनुशासन एवं चारित्रिक मूल्यों का विकास करेंगे।
Certified Teachers
Students
Courses
Awards Won
Copyright © 2023 Raj Bahadur Mahavidyalaya | Gaugework Technologies